आज मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने पहलवानों के समर्थन में महापंचायत की, जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को याद रखना चाहिए कि 5 दिन का अल्टीमेटम है. पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को अपने मेडल गंगा नदी में बहाने से रोक दिया था और 5 दिन का समय मांगा था. इस बीच टिकैत ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था. आज हुई महापंचायत में निर्णय लिया गया है कि कुरुक्षेत्र में एक और महापंचायत होगी.
Advertisement
Advertisement
खाप का फैसला सभी को मान्य होगा: टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत की, जहां पहलवानों के अगले कदम पर चर्चा हुई. इस बीच टिकैत ने याद दिलाया कि 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि महापंचायत में खाप नेता जो भी फैसला लेंगे, उसे सभी मंजूर करेंगे. टिकैत बालियान खाप के मुखिया हैं. महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कई खाप नेता मौजूद थे. सोरम गांव में हुई महापंचायत के बाद कुरुक्षेत्र में एक और महापंचायत करने की घोषणा की गई है.
हारने वाली नहीं हैं ये महिला पहलवान, राष्ट्रपति से मिलेंगे हम: राकेश टिकैत
राजेश टिकैत ने महापंचायत में लिए गए फैसलों की पूरी जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि खाप चौधरी कमेटी बनेगी और हम तय करेंगे कि किससे मिलना है. उन्होंने कहा, POCSO मामले में गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या गिरफ्तारी से पहले कानून में संशोधन होगा या फिर जांच होगी? टिकैत ने कहा कि सच तो यह है कि वह अपने लोगों बचा रहे हैं. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि खाप पंचायत और ये महिला पहलवान हारने वाली नहीं हैं. इंसाफ की मांग को लेकर हम राष्ट्रपति से मिलेंगे.
गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और लगातार सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं सिंह दावा कर रहे हैं कि उनको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. अगर एक भी आरोप सिद्ध हो गया तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा, इतना ही नहीं वह लगातार पहलवानों को चुनौती भी दे रहे हैं.
बुलेट ट्रेन परियोजना का निरीक्षण करने के लिए पीएम मोदी सूरत आएंगे
Advertisement