बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार कामयाबी हासिल करने के बाद कांग्रेस लोगों से किए गए वादे को पूरा करने की तैयारी कर रही है. आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य कैबिनेट की बैठक से पहले राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की, उसके बाद हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव के समय और उससे पहले हमने 5 गारंटियों का ऐलान किया था. हमारे (कर्नाटक) अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और मैंने गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर किए और वादा किया कि हम सभी वादों को लागू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे लोगों तक पहुंचे. हमने आज कैबिनेट की बैठक की, हमने हमारे सभी पांच वादों पर गहन चर्चा की. हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा.
वहीं इस फैसले को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि आज हमने कर्नाटक के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. हम 5 गारंटी लागू करने जा रहे हैं, हमने डेडलाइन दे दी है. हमने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने हस्ताक्षर कर दिए हैं, हम इसे जल्द लागू करने जा रहे हैं.
कर्नाटक के लोगों को मिलेगी यह सौगात
कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. इसके साथ ही प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. यह राशि ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत दी जाएगी. पार्टी प्रत्येक बेरोजगार स्नातक को दो साल तक प्रति माह 3000 रुपये देगी. बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी.
झारखंड के सीएम सोरेन से मिले केजरीवाल, जानिए क्या है इसके सियासी मायने?
Advertisement