ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया है, जिसमें अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है. हादसे के बाद से बचाव और राहत कार्य जारी है. रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. हादसे के चलते आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/iPP5SGAZFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुर्घटना बहुत ही दुखद है. स्थानीय लोग, प्रशासन, NDRF, सेना सभी मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं. प्रधानमंत्री यहां आएंगे और घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे. वे अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी करेंगे. कुछ तकनीकी कारण से ये घटना हुई है. रेल विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है. रेल मंत्री यहां घटनास्थल पर सुबह से मौजूद हैं, वे इस विषय को खुद देख रहे हैं.
#WATCH ओडिशा: वीडियो बालासोर में रेल दुर्घटनास्थल से ANI के ड्रोन कैमरे का है जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/pjM5EufL1X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है. मैं स्थानीय लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने रातभर लोगों को बचाया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विपक्ष के इस्तीफे के सवाल पर दिया यह जवाब
Advertisement