प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. वह घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और फिर घायलों से मुलाकात करने वाले हैं. पीएम मोदी ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहे, ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कल शाम एक यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से एक बड़ी त्रासदी हुई थी.
Advertisement
Advertisement
ओडिशा ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले इस घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से बातचीत की और उनसे जानकारी ली. ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वीडियो उनके वहां से रवाना होने से पहले की है।#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/NgcSPUMzBS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की, उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सियासी बयानबाजी तेज, विपक्ष की मांग फौरन इस्तीफा दें रेल मंत्री
Advertisement