पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर 200 भारतीय मछुआरों और तीन नागरिक कैदियों को रिहा किया है. पिछले महीने भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने 198 भारतीय कैदियों को रिहा किया था. ये कैदी कराची जेल में बंद थे. उन पर पाकिस्तानी जलक्षेत्र में मछली पकड़ने का आरोप लगाया गया था. इन कैदियों को वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
पाक विदेश मंत्री ने दी जानकारी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान 200 भारतीय मछुआरों और 3 नागरिक कैदियों को रिहा कर रहा है. इससे पहले 12 मई को 198 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय कैदियों की रिहाई पाकिस्तान की मानवीय मामलों को राजनीति से न मिलाने की नीति के अनुरूप है. आज रिहा किए गए कैदियों को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
रिहा हुए मछुआरों ने सरकार से की मांग
पाकिस्तान सरकार ने 200 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. वाघा सीमा से वतन वापसी के बाद एक मछुआरा अनिकेत ने बताया कि मैं गुजरात का रहने वाला हूं. दो साल पहले मछली पकड़ते वक्त पानी के बहाव की वजह से सीमा पार चला गया था. वहां करीब 265 भारतीय मछुआरे अब भी पाकिस्तान की कैद में हैं. हम सरकार से कहेंगे की उनको भी जल्द छुड़ाएं.
जबकि एक अन्य मछुआरा उमर ने कहा कि मैं 30 महिने से पाकिस्तान की जेल में था. मछली पकड़ते समय हम सीमा पार कर गए थे जिसके बाद पाकिस्तान की पुलिस आई और हमको पकड़कर ले गई. हम सरकार से कहेंगे कि वह लोग उधर (पाकिस्तान) नाजायज़ सज़ा काट रहे हैं उनको जल्द वहां से वापस लाएं.
PM मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, स्थिति का लिया जायजा, घायलों से करेंगे मुलाकात
Advertisement