दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह के आवास पर यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली थी. बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 11 बजे अमित शाह और कुछ पहलवानों के बीच मुलाकात हुई. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे खाप पंचायत ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है.
Advertisement
Advertisement
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलवानों ने अमित शाह से डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है. गृह मंत्री ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के गहन जांच का आश्वासन दिया. सूत्रों के मुताबिक, पहलवानों ने ही अमित शाह से मिलने का समय मांगा था. शाह ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीटींग के दौरान शाह ने पहलवानों से यह भी पूछा कि क्या पुलिस को अपना काम करने का समय नहीं दिया जाना चाहिए.
साक्षी मलिक की मां ने क्या किया दावा?
ओलंपियन साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक ने रविवार को दावा किया कि साक्षी, विनेश और बजरंग ने शनिवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में गृह मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों से कहा कि जोश की जगह समझदारी से काम लें. सुदेश मलिक के मुताबिक अमित शाह ने पहलवानों को यह समझाया कि आंदोलन खत्म कर दें, किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की. इसको लेकर शाह ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई भी कार्रवाई की जाएगी.
सोनीपत की महापंचायत में कोई फैसला नहीं
इसके बाद बजरंग पुनिया रविवार को सोनीपत की मुंडला पंचायत पहुंचे और कहा कि आज कोई फैसला नहीं लिया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी. इस संबंध में तीन-चार दिन में फैसला लिया जाएगा. लेकिन शाह से मुलाकात के बाद संकेत मिल रहा है कि जल्द पहलवान अपना आंदोलन खत्म कर सकते हैं.
राहुल ने संघ-बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ट्रेन हादसे के लिए भी कांग्रेस को ठहराएंगे जिम्मेदार
Advertisement