अहमदाबाद: गुजरात मौसम विभाग के मुताबिक बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से राज्य के मौसम में बदलाव आने वाला है. तूफान की वजह से कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान बाइपरजॉय गोवा-मुंबई से दूर अरब सागर में सक्रिय हो गया है, तूफान अब उत्तर की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात का असर गुजरात में दिखने लगा है. अपतटीय प्रणाली अब अवसाद में बदल गई है और निकट भविष्य में उत्तर की ओर बढ़ सकती है.
Advertisement
Advertisement
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तूफान के बारे में कहा कि जो डिप्रेशन बना है उसका प्रभाव गुजरात पर पड़ेगा या नहीं यह मौसम विभाग जल्द बताएगा. लेकिन डिप्रेशन दक्षिण पोरबंदर से 1160 किमी दूर है. बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से सभी बंदरगाहों पर एक नंबर का सिग्नल लगाया गया है. साथ ही समुद्र में इसका असर दिखने की वजह से 8 से 10 फीट लहरें उठ रही हैं.
इसके अलावा जूनागढ़ के मांगरोल बंदरगाह पर एक नंबर का सिग्नल लगाया गया है. अमरेली के जाफराबाद बंदरगाह पर भी एक नंबर का सिग्नल लगा दिया गया है. पोरबंदर के तट पर भी सिग्नल लगाया गया है. साथ ही मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर दबाव के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान अरब सागर के पूर्व-मध्य और आसपास के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है.
बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात सरकार ने तमाम बंदरगाहों को सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से हवा की गति चरणों में 55 किमी प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. भारी बारिश की संभावना की वजह से एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
ओडिशा ट्रेन हादसा:101 लाशें अब भी पड़ी हैं ‘लावारिश’, पहचान के लिए दिल्ली से बुलाई गई विशेष टीम
Advertisement