सीबीआई ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे की जांच अपने हाथ में ले ली है. सीबीआई ने मंगलवार को केस दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है. सीबीआई की एक टीम बालासोर पहुंच गई है और घटनास्थल का दौरा किया, इस ट्रेन हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि CBI अपना काम कर रही है. अलग-अलग स्थानों पर CRS और CBI अपना काम कर रही है और साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं. CBI और CRS दोनों आपस में तालमेल बैठाकर काम कर रहे हैं.
सीबीआई ने रेल मंत्रालय के अनुरोध पर ओडिशा सरकार की सहमति और केंद्र सरकार के आदेश पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़े रेल हादसे के संबंध में मामला दर्ज किया है. उसके बाद आज दुर्घटना स्थल पर सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची थी.
सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सिग्नल रूम और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है. सीबीआई अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी. फोरेंसिक टीम ने सिग्नल रूप के कर्मचारियों से भी बात की और उपकरणों के इस्तेमाल और उनके काम करने के तरीकों के बारे में पूछताछ की है.
मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 288
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक अभी तक कुल 288 लोगों की मृत्यु हो गई है. 95 शवों का जिला स्तर पर हस्तांतरण किया गया था. 193 शवों को भुवनेश्वर लाया गया था, जिसमें से 110 शवों की पहचान हो गई है. कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो गई है. 83 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
स्वरा भास्कर ने पति फहद के साथ तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी का किया ऐलान
Advertisement