अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अपने इतिहास में सबसे कमजोर था, गुजरात में हार के कारणों का पता लगाने के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे किए हैं. अब इस मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश गोहिल ने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट सही है. प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को फौरन निलंबित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
Advertisement
Advertisement
गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश गोहिल ने आगे कहा है कि गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने टिकट की सौदेबाजी की थी. जिससे अच्छे नेताओं का पत्ता कट गया था और पार्टी को बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की इस शर्मनाक हारे के लिए प्रभारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जिम्मेदार हैं. इन नेताओं ने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जिन्होंने मुंहमांगी कीमत दी थी. राजेश गोहिल ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को फौरन निलंबित करने की भी मांग की है.
वहीं कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता अमित चावड़ा का भी बयान सामने आया है. अमित चावड़ा ने कहा कि कमेटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी गई है. सीडब्ल्यूसी सदस्यों की नियुक्ति के बाद गुजरात कांग्रेस को नया प्रभारी मिलेगा. जल्द ही कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी, जिसके बाद अध्यक्ष को लेकर फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि पूरा मामला सामने आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, अमित चावड़ा, अर्जुन मोढवाडिया, शक्तिसिंह गोहिल, शैलेश परमार, दीपक बाबरिया, तुषार चौधरी समेत नेताओं को आलाकमान ने फटकार लगाई है. खास बात यह है कि रघु शर्मा ने विधानसभा चुनाव के बाद प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रभारी की नियुक्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष और सांगठन में बड़े बदलाव होंगे.
अंबालाल पटेल के पूर्वानुमान के मुताबिक इन इलाकों में भारी बारिश होगी
Advertisement