राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटों में उनके लक्षण साफ दिखाई देते हैं. उनके छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अक्सर उनके ही अंदाज में भाषण देते हैं जिसकी वजह से लोगों को लालू प्रसाद के दौर की याद ताजा हो जाती है. इस बार भी तेजस्वी ने लालू के अंदाज में भाषण देते हुए खुले मंच से केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती दे डाली है.
Advertisement
Advertisement
तेजस्वी बोले- इस बार हम मोदी का रथ रोकेंगे
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए सभी ने अपना खून बहाया है. अगर कोई किसी को भगाना चाहता है या उसका हक छीनना चाहता है तो इस महागठबंधन सरकार में नीतीश कुमार और लालू यादव के रहते हुए किसी के बाप में हिम्मत नहीं कि ऐसा कर सके. हम आपके साथ खड़े हैं. कौन सी चाल चली जा रही है? क्या साजिश रची जा रही है, जनता सब कुछ देख रही है. जैसे लालूजी ने आडवाणीजी का रथ रोका था, वैसे ही इस बार हम मोदीजी का रथ रोकेंगे.
सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना होगा
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना होगा. अगर ये लोग 2024 में दोबारा आ गए तो देश नहीं बचेगा. अभी क्या हाल है, दो लोग देश को बेच रहे हैं और दो लोग देश को खरीद रहे हैं. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ज्ञान भवन में बिहार राज्य हथकरघा बुनकर समाज द्वारा आयोजित बुनकर और अंसारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था.
उपमुख्यमंत्री ने कहा- लोकतंत्र खतरे में है
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. काम के नाम पर कुछ नहीं किया गया, बाते कही जाती थी कि 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार दिया जाएगा, 15 लाख रुपए लोगों के खाते में दिया जाएगा, स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी, किसानों की आय दोगुना कर दिया जाएगा लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया और जब हम सवाल करते हैं तो ये लोग (बीजेपी) हिंदू, मुसलमान, मंदिर, मस्जिद की बात करने लगते हैं. ये लोग समाज में जहर बोने का काम करते हैं. अगर हम सब लोग एक हो गए तो मोदी जी हो या और कोई हो वो टिकने वाला नहीं है.
Advertisement