अहमदाबाद में हाटकेश्वर ब्रिज और पल्लव ब्रिज के बाद एक और ब्रिज को लेकर अहम खबर सामने आ रही है. शहर के शास्त्री ब्रिज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और अब इस ब्रिज पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है. मरम्मत काम की वजह से भारी वाहन दो महीने तक इस ब्रिज से नहीं गुजर पाएंगे. हालांकि छोटे वाहन के आवागमन पर रोक नहीं लगाई गई है.
Advertisement
Advertisement
पुल की मरम्मत का लिया गया निर्णय
पिछले कुछ समय से शहर का शास्त्री ब्रिज जर्जर हालत में दिख रहा था और कोई हादसा होने से पहले मरम्मत करवाने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद अब भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी है. जबकि छोटे वाहन पहले की तरह चल सकेंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस पुल की मरम्मत करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पुल पर आठ फीट का एक एंगल लगा दिया गया है ताकि भारी वाहनों को प्रवेश करने से रोका जा सके. भारी वाहनों को वासना के रास्ते एपीएमसी की जाने की अनुमति दी गई है.
पुल में बड़ी दरार
विशाला से नारोल को जोड़ने वाला शहर का शास्त्री ब्रिज पिछले कुछ समय से जर्जर हो गया था, और ब्रिज में बड़ी-बड़ी दरार पड़ गई थी. इस पुल से प्रतिदिन लाखों वाहन गुजरते हैं और बड़े वाहनों के गुजरने पर कंपन होता है. इसके लेकर कई बार शिकायत की गई थी, जिसके बाद अब अहमदाबाद नगर निगम ने विशाला से नारोल की ओर जाने वाले पुल के एक हिस्से को बंद कर दिया है, और ट्रैफिक पुलिस ने इस पर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है.
Advertisement