कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस अब मध्य प्रदेश की चुनाव तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा की पूजा की, इसे कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत माना जा रहा है. प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रियंका गांधी के स्वागत में शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं.
Advertisement
Advertisement
प्रियंका गांधी के सभा स्थल पर एक गदा लगाई गई है, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगबली को लेकर जमकर सियासत हुई थी. अब मध्य प्रदेश चुनाव में भी बजरंगबली की एंट्री हो गई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए आदि शंकराचार्य चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली की 30 फीट ऊंची गदा को लगाया है. प्रियंका गांधी के साथ पीसीसी प्रमुख कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं. बता दें कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय सीट से सांसद हैं.
एमपी में कांग्रेस कमलनाथ को हनुमान भक्त के रूप में प्रचारित कर रही है. इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. एमपी विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस कमलनाथ को हनुमान भक्त के रूप में पेश कर शॉफ्ट हिंदुत्व एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि चौक में बजरंगबली की गदा स्थापित की गई है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि गदा न्याय की जीत का प्रतीक है.
इस साल के अंत में चुनाव
मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
G20 बैठक को PM मोदी ने किया संबोधित, कहा- सतत विकास एक सामूहिक जिम्मेदारी है
Advertisement