गांधीनगर: गुजरात के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान बिपरजोय का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान ने बेहद भयावह रूप धारण कर लिया है. इसके चलते सौराष्ट्र-कच्छ के समुद्र तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इन इलाकों के छह जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान के 15 जून को कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
नवसारी में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं, इसके अलावा गुजरात के द्वारका में उच्च ज्वार देखा गया. चक्रवाती तूफान बिपरजोय 15 जून को गुजरात तट को पार करेगा. वहीं इस तूफान को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने द्वारका में जिला अधिकारी और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देवभूमि द्वारक में ज़िला प्रशासन की तरफ से पिछले 2-3 दिनों से समुद्र तट पर बसे हुए गांवो के लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 13 से 16 तारीख तक द्वारका में तेज हवा और तेज बारिश की संभावना है. मैं भगवान द्वारकाधीश के भक्तों से विनती कि है आप अपने 16 तारीख तक के कार्यक्रम को स्थगित कर दें.
द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने तूफान को लेकर कहा कि तूफान के मद्देनज़र हमने तैयारी कर ली है. तूफान के बढ़ते ही हम लोगों को दूसरे स्थान सुरक्षित लेकर जाएंगे. समुद्र तट पर प्रशासन तैनात है, बोट सर्विस बंद है. 20 टीम फील्ड पर तैनात है, पेट्रोलिंग चल रही है. अभी गोमती घाट पर जाने पर मनाही की गई है. सुरक्षा के मद्देनज़र श्रद्धालुओं से निवेदन है कि द्वारकाधीश मंदिर में जब आप आए तो सिर्फ मंदिर के दर्शन ही करके चले जाएं गोमती घाट पर स्नान की इच्छा न रखें.
गुजरात के वलसाड में भी चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है. गुजरात के मंत्री कानू भाई देसाई ने चक्रवात बिपरजोय से पहले वलसाड के अरब सागर तट पर स्थित तिथल बीच पर तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “राज्य के मुख्यमंत्री हर वक्त परिस्थिति का जायजा ले रहे हैं. परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. सभी तटीय इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं.”
UPSC प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 घोषित, 14 हजार से ज्यादा छात्र हुए पास
Advertisement