अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजोय’ ने पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को भी प्रभावित किया है. गुजरात में आने वाले तूफान को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की हैं. खासकर सौराष्ट्र में कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है. ओखा से चलने वाली कई ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने करीब 95 ट्रेन को रद्द कर दिया है या फिर रूट को छोटा करने का फैसला किया है.
Advertisement
Advertisement
पश्चिम रेलवे के मुताबिक गुजरात के बिपारजोय प्रभावित क्षेत्रों में आज 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं और कल से 15 जून तक बिपरजोय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम बिपरजोय की लगातार निगरानी कर रहे हैं. हमारे मुख्यालय में हमने आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया है…हमने ADRM को भुज, गांधीधाम, पोरबंदर और ओखा में तैनात किया है. आज पोरबंदर में हवा की गति बढ़ने के चलते कुछ ट्रेन कैंसिल की गई है. कल से जो गाड़ियां तटीय इलाकों में जा रही हैं उन्हें कैंसिल कर दिया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने यहां से तीन RPF बटालियन और मेडिकल टीम भेजी है…विरावल, पोरबंदर, ओखा, द्वारका, गांधीधाम और भुज में आने वाले 2-3 दिनों तक ट्रेन का संचालन बंद रहेगा.
गुजरात में सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान “बिपरजोय” के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. ट्रेन परिचालन में यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर कुछ ट्रेनों को रद्द और थोड़े समय के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. सार्वजनिक सूचना के लिए स्टेशनों पर ट्रेन अपडेट की घोषणा की जाएगी. साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिया अपडेट के माध्यम से समय-समय पर विनियमन/रद्दीकरण/अल्प-समाप्ति/डायवर्जन आदि के बारे में विस्तृत अपडेट जारी किए जाएंगे. अहमदाबाद मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीधाम और भुज स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए हैं.
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेगी परेशानी, दिल्ली पुलिस ने मांगी 5 देशों से मदद
Advertisement