दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया. भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र जम्मू के डोडा में दर्ज किया गया है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप के झटके भारत के अलावा पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए. भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत भारत के कई शहरों में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप दोपहर 1.13 बजे आया था.
भूकंप विभाग के निदेशक ओपी मिश्रा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया. 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है. कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं. 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है. इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं है.
श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि भूकंप से स्कूल के बच्चे घबरा गए, दुकानों में जो लोग थे वे बाहर आ गए. पिछले हफ्ते भी ऐसा ही हुआ था. आज के झटके ज्यादा तेज थे. पिछले कई महीनों से लगातार ये हो रहा है.
दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक स्थानीय ने बताया कि मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए. मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया.
PM मोदी ने 70 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार मेले NDA सरकार की नई पहचान
Advertisement