तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार देर रात छापेमारी के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उनको मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में लाया गया. इस दौरान मंत्री सेंथिल रोते हुए नजर आए. उसके बाद बेचैनी की शिकायत के बाद शहर के एक सरकारी अस्पताल में सेंथिल बालाजी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ईडी ने मंत्री के साथ ही उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी.
Advertisement
Advertisement
बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी कार में बैठकर रो रहे थे
बुधवार तड़के बिजली मंत्री सेंथिल को अस्पताल लाए जाने से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. अस्पताल के बाहर नाटकीय नजारा देखने को मिला. कार की पिछली सीट पर बैठे बिजली मंत्री अपने समर्थकों को इकट्ठा देख फूट-फूट कर रोने लगे. जानकारी मुताबिक सेंथिल बालाजी को इलाज के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.
#WATCH चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को सरकारी अस्पताल लेकर आए। https://t.co/kDkyhkY6lu pic.twitter.com/zAriYWamyl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम और राज्य के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने चेन्नई के सरकारी अस्पताल पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है. हम इस मामले में कानूनी मदद लेंगे.
डीएमके राज्यसभा सांसद एनआर एलंगो के मुताबिक कल सुबह 7:00 बजे तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया. कल सुबह से लेकर अब तक 14 जून की रात 2:30 बजे तक उन्हें किसी भी दोस्त, रिश्तेदार और उनके वकील से मिलने नहीं दिया गया. 2 बजे अचानक उन्हें उठाकर ओमंदुरार सरकारी अस्पताल लाया गया. ऐसा लगता है कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उन्हें होश नहीं था. हम चिकित्सा स्थिति का सटीक विवरण नहीं जानते हैं लेकिन यह पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक गिरफ्तारी है क्योंकि गिरफ्तारी के बारे में उन्हें या उनके रिश्तेदारों या दोस्तों को नहीं बताया गया था.
आपको बता दें कि कैश फॉर जॉब्स घोटाले के तहत सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने पुलिस और ईडी को जांच करने की इजाजत दी थी. अधिकारी ने बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत ऊर्जा मंत्री के आवास पर छापेमारी की गयी थी. पिछले महीने आयकर विभाग ने बालाजी के करीबियों के घरों पर छापा मारा था.
यूपी में 22 जून तक बिजली कटौती पर रोक, CM योगी बोले- बेवजह शटडाउन पर होगी कार्रवाई
Advertisement