गांधीनगर: चक्रवाती तूफान बिपरजोय प्रचंड रूप धारण कर गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार तूफान कल शाम 4 से 8 बजे तक कच्छ के समुद्री तट से टकराने वाला है. इस दौरान 125 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, यानी इसके रास्ते में जो कुछ भी आएगा उसको यह उखाड़ फेकेगा. सौराष्ट्र और कच्छ सहित उत्तर गुजरात में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है. तूफान इतना प्रचंड हो गया है कि समुद्री इलाकों के अलावा इसके आसपास के इलाकों में इसका असर दिखाई दे सकता है.
Advertisement
Advertisement
हैम रेडियो और सैटेलाइट फोन की सुविधा तैयार
राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि तूफान को लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा सेना के जवानों की भी मदद ली गई है. तटीय क्षेत्र में जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है. चक्रवात और बाढ़ जैसी आपदाओं के दौरान मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने पर हैम रेडियो और सैटेलाइट फोन की सुविधा तैयार रखी जाती है.
फिलहाल चक्रवात जखौ से 280 किमी दूर
IMD ने अपने ताजा बयान में बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजोय फिलहाल जखौ से 280 किमी दूर है. यह तूफान गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान की ओर आगे बढ़ जाएगा. लैंडफॉल शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच होगा. चक्रवात का सबसे ज्यादा असर कच्छ में देखा जाएगा. फिलहाल तूफान धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.
47 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य आपात संचालन केंद्र में मुख्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने चक्रवात से उत्पन्न संभावित स्थिति के विरूद्ध प्रशासनिक व्यवस्था द्वारा किये गये नियोजन का विवरण प्राप्त किया एवं आवश्यक सुझाव दिये. राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने इस समीक्षा बैठक का विवरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने निकासी पर विशेष बल दिया है. अब तक 8 जिलों में 47 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
गुजरात समेत देश के इन 8 राज्यों में ‘बिपरजोय’ का खतरा, मूसलाधार बारिश की संभावना
Advertisement