तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात गिरफ्तारी हुई, वे कहीं भागने वाले नहीं थे. वे मुंह छिपाने वाले आदमी नहीं हैं. अगर कोई गलती हुई है तो आप सुबह भी आकर जांच कर सकते थे. इस घटना की में कड़ी निंदा करता हूं. भाजपा डराने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार डरकर परेशान कर रही है. एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
Advertisement
Advertisement
NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने इस मामले को लेकर कहा कि मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि 95% CBI और ED के मामले विपक्षी दलों के ख़िलाफ़ है… मैं संस्थानों को दोष नहीं दूंगी क्योंकि संस्थान खुद से कोई कार्रवाई नहीं करते. उन संस्थान के पीछे कोई बड़ी शक्ति है जो यह सब करवा रही है. वे एक प्यादों को तरह इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सेंथिल की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी डबल इंजन सरकार कहते हैं. जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है उधर उनकी डबल इंजन सरकार डबल बैरल सरकार बन जाती है, जिसमें इनके ED, CBI डबल बैरल हैं. विपक्ष की सरकारों पर वे इस डबल बैरल को चलाते हैं… जहां ED, CBI से सरकार नहीं गिरती वहां खरीद-फरोख्त करते हैं.
आम आदमी पार्टी ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ED के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है. यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है. हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं.
शक्तिकांत दास को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से किया गया सम्मानित
Advertisement