भुज: चक्रवाती तूफान विकराल रूप धारण कर गुजरात की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. चक्रवात आपदा के बीच कच्छ में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया. जिसका केंद्र बिंदु भचाऊ से 5 किमी दूर है. भूकंप की वजह से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.
Advertisement
Advertisement
राज्य में एक तरफ समुद्र से आपदा आ रही है तो कच्छ में दूसरी आपदा ने कच्छ की धरती को झकझोर कर रख दिया है. आज शाम 5 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. एक तरफ तूफान की तैयारी तो दूसरी तरफ तेज बारिश की संभावना के बीच भूकंप के झटके ने लोगों को परेशान कर दिया है.
कच्छ के 9 बड़े गांवों को पूरी तरह बंद करने का आदेश
कच्छ जिला कलेक्टर ने संभावित तूफान के असर को देखते हुए पश्चिम कच्छ के दयापार, दौलतपर, पंधो-वर्मानगर, मातानामढ़, कोटडा जादोदर, नारायण सरोवर, नलिया, कोठारा, नखतराना समेत 9 गांवों के बाजारों को 14 जून की रात 8 बजे से बंद करने का आदेश दिया है. 16 जून को शाम 6 बजे तक सिर्फ जीवन जरूरत से जुड़ी चीजों की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार तूफान कल शाम 4 से 8 बजे तक कच्छ के समुद्री तट से टकराने वाला है. इस दौरान 125 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, यानी इसके रास्ते में जो कुछ भी आएगा उसको यह उखाड़ फेकेगा. सौराष्ट्र और कच्छ सहित उत्तर गुजरात में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है. तूफान इतना प्रचंड हो गया है कि समुद्री इलाकों के अलावा इसके आसपास के इलाकों में इसका असर दिखाई दे सकता है.
Advertisement