दिल्ली: तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई और ईडी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि इन एजेंसियों का नाम बदलकर ‘बीजेपी सेना’ कर देना चाहिए. ये एजेंसियां सिर्फ बीजेपी का हथियार बनकर रह गई हैं.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा “CBI और ED का नाम बदलकर “बीजेपी सेना” रख देना चाहिए. एक ज़माना था जब इन जांच एजेंसियों की इज्जत थी. ये कहीं रेड मारते थे या किसी को गिरफ़्तार करते थे तो लगता था उस व्यक्ति ने कुछ गलत किया होगा. लेकिन आज ये एजेंसियां केवल बीजेपी का राजनीतिक हथियार बनकर रह गईं हैं.”
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ED के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है. यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है. हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं.
बिपरजोय चक्रवाती तूफान के बीच कच्छ में 3.5 तीव्रता का भूकंप, भचाऊ से 5 किमी दूर केंद्र
Advertisement