विदेश से चल रहे खालिस्तान आंदोलन को एक और बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन में रहने वाले और अमृतपाल को मार्गदर्शन देने वाला खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम के एक अस्पताल में मौत हो गई है. यह जानकारी एजेंसियों के हवाले से सामने आई है. कहा जा रहा है कि खांडा आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर था, पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई. अवतार सिंह खांडा को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Advertisement
Advertisement
NIA की वांटेड लिस्ट में था शामिल
अवतार सिंह खांडा लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. खांडा को भारतीय दूतावास पर हुए हमले और तिरंगे के अपमान के बाद गिरफ्तार भी किया गया था. उसके बाद से ही एनआईए लगातार उसे भारत लाने की कोशिश कर रही थी. वह NIA की वांटेड लिस्ट में था. अमृतपाल से पहले खांडा की ‘वारिस पंजाब दे’ संस्था चलाने वाले दीप सिद्धू से भी मुलाकात हुई थी. लेकिन सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल को इसे चलाने के लिए उसने ही पंजाब भेजा था.
कौन है अवतार सिंह खांडा?
अवतार सिंह खांडा वही शख्स थे, जिसने लंदन में भारतीय दूतावास पर लगे तिरंगे का अपमान किया था. इतना ही नहीं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद, खांडा ने लंदन में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था और इसका नेतृत्व भी किया था. अवतार सिंह का पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि अमृतपाल को पंजाब भेजने में इसका ही हाथ था. एजेंसियों के मुताबिक खांडा को बम बनाने में महारत हासिल थी.
भारतीय एजेंसियों की नजर अवतार सिंह खांडा पर लंबे समय से थी, लेकिन भारत के लोगों को उसके बारे में पता तब चला जब उसने भारतीय दूतावास पर हमला कर दिया और तिरंगे का अपमान किया था. जानकारी के मुताबिक अवतार सिंह खांडा ब्लड कैंसर से पीड़ित था, कुछ दिन पहले उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उसकी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.
नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई घटना
Advertisement