गुजरात के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपारजोय बेहद खतरनाक रूप धारण कर चुका है. आज शाम 4 से 8 बजे के बीच यह कच्छ के जाखौ समुद्री तट से टकराएगा. उससे पहले मौसम विभाग ने भारी तबाही की चेतावनी दी है. तूफान के चलते मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. गुजरात के 7 जिलों और 450 से ज्यादा गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपारजोय सौराष्ट्र, कच्छ की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात जब कराची और मांडवी के बीच तट को पार करेगा तब हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा रह सकती है. ये गति एक VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) की गति है. इसके प्रभाव के कारण नुकसान हो सकता है. आज पूरे दिन समुद्र में ऊंची लहरें उठती रहेंगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चक्रवात बिपरजोय पाकिस्तान के आस-पास जा रहा है. हम क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र होने के बाद भी पाकिस्तान को हर 3 घंटे में बढ़ते तूफान, बारिश, मार्ग, तीव्रता के बारे में नियमित रूप से जानकारी और सलाह दे रहे हैं. मुंबई से दूरी अधिक होने की कारण बिपरजोय का असर मुंबई में खास नहीं होगा. इसका प्रभाव गुजरात और राजस्थान में अधिक होगा. राजस्थान में 16-17 जून को भारी बारिश हो सकती है और हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे की रहने का अनुमान है.
उधर गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने कहा कि तटीय इलाकों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया बुधवार सुबह तक पूरी कर ली गई थी. 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आठ तटीय जिलों के कुल 74,345 लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है. अकेले कच्छ जिले में 34,300 लोग विस्थापित हुए है. इसके बाद जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर में 3,469 और गिर सोमनाथ जिले से 1,605 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है.
चक्रवाती तूफान बिपरजोय से निपटने के लिए सुरक्षाबल तैयार, गुजरात के तट से आज टकराएगा
Advertisement