गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात एक दरगाह को हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ, अवैध दरगाह निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के बाद कुछ लोग भड़क गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने इस हिंसा में 174 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि इस हिंसा में एक व्यक्ति के मरने की आशंका है. इतना ही नहीं इस हिंसा में 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है.
Advertisement
Advertisement
हिंसा में चार पुलिसकर्मी घायल
जूनागढ़ में अवैध धर्मस्थल के निर्माण के नोटिस को लेकर कल 300 लोगों की भीड़ ने एक पुलिस चौकी पर पथराव किया और बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी. इस हमले में डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी मिली है. हिंसा के बाद पुलिस हरकत में आई और करीब 175 लोगों को हिरासत में लिया. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस पूरे इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है.
जूनागढ़ एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी के मुताबिक मजेवाड़ी गेट के पास एक मस्जिद को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था. कल वहां करीब 500-600 लोग जमा हुए थे, पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी. रात करीब 10:15 बजे पथराव किया गया और लोग पुलिस पर हमला करने के लिए आ गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रथम दृष्टया पथराव से एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा. आगे की जांच जारी है.
क्या है पूरा मामला?
जूनागढ़ में मजेवाड़ी दरवाजा के पास सड़क के बीच में बनी अवैध दरगाह को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से सीनियर टाउन प्लानर द्वारा नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में कहा गया कि निर्माण अवैध रूप से किया गया है. पांच दिनों में इस दरगाह के निर्माण की वैधता का सबूत पेश किया जाएगा नहीं तो इस दरगाह को गिरा दिया जाएगा. नगर पालिका के अधिकारी दरगाह को गिराने का नोटिस लगाने पहुंचे थे. नोटिस पढ़ते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया और सरकारी वाहनों में आग लगा दी. उसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
कांग्रेस पर जमकर बरसीं ममता, कहा- CPI(M) से हाथ मिलने के बाद आप हमसे सहयोग की उम्मीद न करें
Advertisement