उत्तराखंड के पिथौरगढ़ में एक बड़े सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है. यात्रियों से भरी एक बोलेरो 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसकी वजह से नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई है.
Advertisement
Advertisement
इस घटना के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के समा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी घाटी में जा गिरी. इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई है.
घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेजी गई
सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने के SHO चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं. अस्पताल से घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजी गई है. शुरुआती रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे. जिस जगह हादसा हुआ वहां सड़क की हालत बेहद खराब है.
विधायक हरीश धामी ने दिए निर्देश
विधायक हरीश धामी ने जिलाधिकारी समेत जिले के आला अधिकारियों से बात की है. उन्होंने अधिकारियों से तुरंत होकरा पहुंचने और बचाव कार्य तेज करने को कहा है. उन्होंने कहा कि वे हादसे को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे. इस भीषण त्रासदी पर विधायक हरीश धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
विपक्ष की बैठक से पहले ममता के बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- भाजपा की तरह TMC भी प्रतिस्पर्धी
Advertisement