अहमदाबाद: महंगाई के दौर में अहमदाबादवासियों को एक और महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. नगर निगम ने परिवहन का अहम हिस्सा माने जा रहे एएमटीएस समेत बीआरटीएस का किराया बढ़ा दिया है. एएमटीएस और बीआरटीएस के किराये के मुद्दे को लेकर नगर निगम के पदाधिकारियों और कमिश्नर के बीच हुई बैठक में किराया वृद्धि के फैसले पर मंजूरी की मुहर लगा दी गई है. पिछले आठ साल से लंबित इस मुद्दे को किराया बढ़ाकर हल कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
मासिक मनपसंद पास का 750 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया
एएमटीएस और बीआरटीएस का किराया एक समान करने की चर्चा पहले से चल रही थी. अब नगर निगम के पदाधिकारियों और अधिकारियों की बैठक के बाद नई मूल्य वृद्धि की सूची सामने आ गई है. नई कीमत वृद्धि के अनुसार, एएमटीएस मनपसंद पास की कीमत 35 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये कर दी गई है. जबकि छात्रों के लिए जारी पास की कीमत 300 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 400 कर दिया गया है. इसके अलावा लड़कियों का पास 300 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है.
नया किराया 1 जुलाई से लागू होगा
जहां एक महीने का मनपसंद पास 750 रुपये का था, उसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. वहीं, तिमाही पास 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है. जबकि न्यूनतम किराया पांच रुपये तय किया गया है. इसके अलावा तय किया गया है कि किसी भी जगह के लिए टिकट का शुल्क 5, 10, 15, 20, 25 और 30 रुपये होगा. यह नया किराया आगामी 1 जुलाई से लागू होगा. बीआरटीएस में भी नई किराया वृद्धि 1 जुलाई से प्रभावी होगी.
एएमसी 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी
नगर निगम के पदाधिकारियों और अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि 300 इलेक्ट्रिक बस खरीदा जाएगा. एएमसी अगले 15 दिनों में 100 एसी बसों के लिए टेंडर जारी करेगी. नई बीआरटीएस बसों के टेंडर भी 15 दिन के भीतर जारी कर दिए जाएंगे. एएमसी 325 नई बसों में से 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी. कुछ साल पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं कि बीआरटीएस सेवा घाटे में चल रही है. उसके फौरन बाद विधानसभा चुनाव आ गया जिसकी वजह से भाव वृद्धि के फैसले पर रोक लगा दिया गया था. अब एक बार फिर अहमदाबाद नगर निगम ने कहा है कि लगातार बढ़ती पेट्रोलियम कीमतों और निगम में काम करने वाले लोगों की लागत और रखरखाव को ध्यान में रखते हुए टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है.
Advertisement