दिल्ली: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी नई टीम तैयार कर रही है. इसके लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस की नई कार्यसमिति पर चर्चा होगी. सोनिया से मुलाकात के दौरान खड़गे उनके सामने अपनी टीम के कुछ सदस्यों का नाम रख सकते हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि खड़गे इस मामले को लेकर गुरुवार 29 जून को राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद किया जाएगा ऐलान
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नई टीम के नाम फाइनल कर सकते हैं. इस नई कार्यकारिणी में कई नए नेताओं को शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ नाम हटाए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से चर्चा के बाद कमेटी के नाम तय किए जाएंगे, जो अंतिम होंगे.
कमेटी में होंगे कई बदलाव
कांग्रेस की नई टीम में इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार 24 की जगह 35 सदस्यीय कार्यसमिति बनाई जा सकती है, जिनमें से प्रत्येक को राज्य और केंद्र स्तर पर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. पहला फोकस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों पर होगा, उसके बाद 2024 की तैयारियों पर ध्यान दिया जाएगा, इस बार नई कांग्रेस कमेटी में युवा नेताओं को शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही समिति में अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से सदस्यों की नियुक्ति की भी योजना है. इसमें सामान्य वर्ग के अलावा ओबीसी, अल्पसंख्यक और अनुसूचित जनजाति शामिल होंगे.
सुप्रीम कोर्ट पहुंची अतीक की बहन आयशा, भाई की हत्या और भतीजे असद के एनकाउंटर को बताया संदिग्ध
Advertisement