प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे से लौट चुके हैं. लेकिन उनकी यात्रा के दौरान भारतीय मुस्लिमों के अधिकारों का मुद्दा जमकर उठा था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाइडेन को भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों का मुद्दा पीएम मोदी के सामने उठाने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं कुछ अमेरिकी सांसदों ने भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार किया था. इन सबके बीच व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से एक पत्रकार ने सवाल भी किया था.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान महिला पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर सवाल किया था. इस सवाल के कारण भारत में उनकी आलोचना होने लगी है. महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अमेरिकी सरकार ने नाराजगी जताई है और कहा है कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है.
अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक की थी, उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी किया था. इस बीच एक पत्रकार ने उनसे भारत के मुस्लिमों के अधिकार से जुड़ा सवाल पूछा था, यह सवाल वॉल स्ट्रीट जर्नल की महिला पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने किया था.
उसके बाद सोशल मीडिया पर कई भारतीयों ने आरोप लगाया कि महिला पत्रकार ने जानबूझकर ऐसा सवाल पूछा था. इस मामले को लेकर महिला पत्रकार को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. जब व्हाइट हाउस के अधिकारी से पत्रकार की ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें ऑनलाइन उत्पीड़न के बारे में जानकारी मिली है और यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है.’ यह लोकतंत्र के सिद्धांत के विपरीत है.
पीएम मोदी ने दिया था यह जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं. लोग कहते हैं नहीं बल्कि भारत लोकतांत्रिक है. जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा भारत और अमेरिका दोनों के DNA में लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारी रगो में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं. हमारे पूर्वजों ने उसे शब्दों में डाला है. हमारा संविधान और हमारी सरकार, और हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवरी जब मैं डिलीवरी कहता हूं तब जाति, पंथ, धर्म किसी भी तरह के भेदभाव की वहां पर जगह नहीं होती है. जब आप लोकतंत्र कहते हैं तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
सौराष्ट्र-दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अनुमान, वलसाड के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
Advertisement