मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों चुनावी मोड में आ गई हैं. आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शहडोल में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया. इतना ही नहीं उन्होंने तीन तलाक और समान नागरिक संहिता पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं. तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है. मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं.
#WATCH समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता(UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं: PM… pic.twitter.com/f3NCIUGi2O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता (UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं.
#WATCH जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा… pic.twitter.com/mxivRYuJ4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के जो घोर विरोधी दल हैं, 2014 हो या 2019 दोनों ही चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है. जिन लोगों को कुछ लोग पहले अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग प्रणाम कर रहे हैं. उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है. 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं… ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है. कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं. कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है. आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं. अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा. आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है.
PM मोदी से सवाल पूछने वाली महिला पत्रकार को किया जा रहा ट्रोल, व्हाइट हाउस बोला- यह स्वीकार्य नहीं
Advertisement