सहारनपुर के देवबंद पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इस जानलेवा हमले में चन्द्र शेखर घायल हो गए हैं, उनको इलाज के लिए देवबंद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चन्द्रशेखर अपनी फॉर्च्यूनर कार से देवबंद के लिए रवाना हुए थे, तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. एक गोली उनको छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
Advertisement
Advertisement
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद के काफिले पर हथियारबंद लोगों ने सहारनपुर में हमला किया. एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के मुताबिक “आधे घंटे पहले, चन्द्र शेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली उन्हें छूते हुए निकल गई. वे ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#WATCH मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे। हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है: भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी – कांशीराम प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद pic.twitter.com/Ah0Y2QFz3q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
भीम आर्मी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पूरे मामले को लेकर एसएसपी सहारनपुर ने फोन पर डीजीपी को घटना की पूरी जानकारी दी है. भीम आर्मी ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद की सुरक्षा की भी मांग की गई है. उधर, रालोद के स्थानीय विधायक मदन भैया ने कहा कि उनकी हालत खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है.
घटना के बाद का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी, हमने यू टर्न ले लिया. हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है.
साक्षी हत्याकांड: आरोपी साहिल के खिलाफ 640 पेज की चार्जशीट दाखिल
Advertisement