दिल्ली: देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरा ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरा ईद के मौके पर नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए. मुंबई, भोपाल और देश के अन्य शहरों में भी बकरा ईद के मौके पर लोगों ने सुबह नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद के मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को त्योहार की बधाई दी.
Advertisement
Advertisement
Greetings on Eid-ul-Adha. May this day bring happiness and prosperity to everyone. May it also uphold the spirit of togetherness and harmony in our society. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2023
ईद-उल-अजहा के मौके पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली में पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं. भारत अकेला देश होगा जहां सारे धर्मों के धर्मावलंबी रहते हैं और सभी धर्मों से जुड़े त्योहार हम सब मिलकर मनाते हैं इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत कहते हैं. देश अमन, सुकून के साथ कामयाब हो, यही हम चाहते हैं.
#WATCH आगरा (उत्तर प्रदेश): ईद-उल-अजहा के मौके पर लोगों ने ताज महल में नमाज अदा की। #EidUlAdha2023 pic.twitter.com/DJsS3zdZ9E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
दिल्ली में रेड क्रॉस मस्जिद में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने नमाज अदा की. इस मौके पर आजाद ने कहा कि ये ईद पूरी दुनिया में मनाई जा रही है, आज का दिन हमें बार-बार याद दिलाता है- कुर्बानी, जिसने पैदा किया है उनके लिए कुर्बानी और अपने मुल्क की हिफाजत करना…ये तमाम दुआएं आज के दिन की जाती है.
दिल्ली: ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने रेड क्रॉस मस्जिद में नमाज अदा की। pic.twitter.com/PitIZgDCPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
बिहार के सुपौल में स्थित एक मस्जिद में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ईद-अल-अजहा की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बिहार और देश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देता हूं. यह सिर्फ जानवर की क़ुर्बानी का त्योहार नहीं बल्कि अपने अंदर की कमियां के भी क़ुर्बानी दें. इस त्योहार को मिलकर मनाएं और भाईचारा बनाए रखें. यह ईद आपके लिए खुशियां लेकर आए.
समान नागरिक संहिता होगा लोकसभा चुनाव का नया मुद्दा, क्या PM मोदी ने फूंक दिया चुनावी बिगुल?
Advertisement