छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने बड़ा सियासी खेल खेला है. कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Advertisement
Advertisement
उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव एक निष्ठावान कांग्रेस नेता और कुशल प्रशासक हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में उनकी सेवाओं से काफी लाभ होगा. हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को भारी बहुमत से दोबारा चुनाव जितायेगी.
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आभार व्यक्त करना चाहूंगा, कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ज़िम्मेदारी दी है….सबको साथ लेकर चलना है और कोशिश करनी है कि सीमित समय में भी कांग्रेस के भले के लिए, छत्तीसगढ़ के भले के लिए, लोगों के भले के लिए जो कर सकते हैं, वो करना है.
टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि हम तैयार हैं. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.
कौन हैं टीएस सिंहदेव?
त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव यानी टीएस सिंहदेव सरगुजा राजपरिवार से हैं. वह इस शाही परिवार के 118वें राजा हैं. लोग उन्हें टीएस बाबा कहकर संबोधित करते हैं. उन्हें पसंद नहीं कि लोग उन्हें राजा साहब कहें. सरगुजा राजपरिवार कई पीढ़ियों से कांग्रेस के साथ जुड़ी है.
देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद उल-अजहा, PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
Advertisement