अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गया है. उप राज्यपाल और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने आज सुबह करीब 4.15 बजे पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बेस कैंप पूरी तरह से भोले के रंग में रंगा हुआ नजर आया, भक्तों ने भोले के जयकारे लगाकर अपनी पवित्र यात्रा की शुरुआत की. पहले जत्थे में कुल 3294 भक्त शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच काफिला कश्मीर के लिए रवाना
कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ियों का काफिला कश्मीर के लिए रवाना किया गया. कल तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू के बेस कैंप भगवती नगर पहुंचा था. पहली बार यात्रा के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से गुजरते समय चट्टानों से बचने के लिए हेलमेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. श्रद्धालु कल पारंपरिक बालटाल और पहलगाम मार्ग से पवित्र गुफा की ओर बढ़ेंगे.
#WATCH जम्मू: अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने झंडी दिखाकर पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना किया। pic.twitter.com/eNy0ozm37x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे का उधमपुर ज़िले के टिकरी में काली माता मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया. सीआरपीएफ 137 बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यात्रा अभी काली माता मंदिर पहुंची है, यात्रा सुरक्षति चल रही है. सभी यात्री और लोग उत्साहित हैं. स्थानीय लोगों ने भी अमरनाथ तीर्थयात्रियों का स्वागत किया है.
इस साल यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से कश्मीर तक इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. इस साल यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. पिछले साल 44 दिन की यात्रा में से करीब 20 दिन यात्रा खराब मौसम से प्रभावित रही थी. इस बार सुरक्षा व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है. पहाड़ी युद्ध में प्रशिक्षित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बजाय गुफा मंदिर में तैनात किया गया है.
Advertisement