दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में अन्य मुद्दों के साथ-साथ समान नागरिक संहिता भी एक अहम मुद्दा रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लेकर बहस शुरू हो गई है. जहां कुछ राजनीतिक दल इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ विपक्षी दल इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इस पर कांग्रेस का क्या रुख होगा उसको लेकर आज शाम 5 बजे 10 जनपथ पर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक होगी.
Advertisement
Advertisement
UCC पर कांग्रेस की अहम बैठक
इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के अलावा कांग्रेस यूसीसी पर अपने रुख पर भी चर्चा करने वाली है. इसके साथ ही कांग्रेस 3 जुलाई को यूसीसी को लेकर अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है. कांग्रेस सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज की बैठक में समान नागरिक संहिता पर 3 जुलाई को होने वाली बैठक की रूपरेखा तय की जाएगी.
जब से विधि आयोग ने देश की जनता से अपने विचार व्यक्त करने को कहा है तब से समान नागरिक संहिता का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है. विधि आयोग ने पिछले महीने एक अधिसूचना जारी कर 15 जुलाई से पहले इस मुद्दे पर जनता से लिखित सुझाव मांगे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि एक घर दो कानून से नहीं चलेगा, एक घर एक कानून से चलेगा. उनका यह बयान न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि विपक्ष के लिए भी साफ संदेश था कि बीजेपी आने वाले दिनों में समान नागरिक संहिता पर कदम उठाने जा रही है.
यूसीसी बीजेपी के चुनावी एजेंडे से बाहर नहीं है
समान नागरिक संहिता के साथ राम मंदिर और धारा 370 हमेशा से बीजेपी के चुनावी एजेंडे का हिस्सा रहे हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इसका खुलकर जिक्र किया था. 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी नेता यूसीसी को लेकर लगातार बयान देते रहे हैं. समान नागरिक संहिता की दिशा में सबसे बड़ा कदम 9 दिसंबर 2022 को उठाया गया था. ‘भारत में समान नागरिक संहिता 2020’ विधेयक को राज्यसभा में एक निजी सदस्य विधेयक के रूप में पेश किया गया था. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बिल को सदन के पटल पर रखा था. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित के कई सांसदों ने वोट में हिस्सा नहीं लिया था.
बालासोर ट्रेन हादसे में एक्शन! दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हटाये गये
Advertisement