गांधीनगर: इस साल गुजरात में मानसून ने भले ही देर से दस्तक दी है, लेकिन सीजन की शुरूआत से लगातार बारिश हो रही है. राज्य में भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री राज्य आपदा केंद्र पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने जूनागढ़ और जामनगर जिले के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की और हालात की जानकारी ली. भारी बारिश की वजह से ऊना में 19 गांवों को अलर्ट कर दिया गया और जामनगर में रंजीत सागर बांध ओवरफ्लो हो गया है.
Advertisement
Advertisement
सौराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और गिर सोमनाथ में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ऊना तालुका में भारी बारिश के कारण खत्रीवाड़ा गांव का संपर्क टूट गया है. इसके साथ ही कुछ नदियों में बाढ़ की वजह से पानी रास्ते पर आ गया है. गिर सोमनाथ में भारी बारिश के कारण चिखल कुबा नेस में रावल बांध के दो-दो गेट खोल दिए गए हैं, जिसके बाद ऊना के 19 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है.
एनडीआरएफ की चार टीमें भेजी गईं
सौराष्ट्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की और राज्य आपदा केंद्र पहुंचकर जूनागढ़ और जामनगर के जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी ली. इसके साथ ही भारी बारिश के बाद एनडीआरएफ की चार टीमें रवाना कर दी गई हैं. साथ ही राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 6 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. राज्य में बीती रात अहमदाबाद समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी. कल हुई बारिश से अहमदाबाद में कई इलाकों में पानी भर गया है.
जामनगर का रणजीत सागर बांध ओवरफ्लो
जामनगर में भारी बारिश के कारण रंजीत सागर बांध ओवरफ्लो हो गया और ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण रंगमती बांध भी ओवरफ्लो हो गया, इसलिए एहतियात के तौर पर आसपास के कुछ गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जामजोधपुर तालुका के कोटडा बाविसी गांव के पास फुलजर बांध अपने निर्धारित स्तर तक भर गया है और बांध के दो गेट 1.8 फीट तक खोल दिए गए हैं. जिसकी वजह से उपलेटा तालुका के हरियासन, रबारिका, चारेलिया, राजपरा और खारचिया गांवों के लोगों को नदी के तल में न जाने और सावधान रहने की सलाह दी गई है.
आजादी के बाद से ही अलग सहकारिता मंत्रालय की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया: अमित शाह
Advertisement