अहमदाबाद: गुजरात में लगातार बारिश के बाद रविवार को अहमदाबाद सहित कुछ इलाकों में धूप निकली थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने आज से अगले 5 दिनों तक फिर से हल्की से मध्यम और कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. गौरतलब है कि गुजरात में मानसून सक्रिय हो गया है. निचले जमीनी स्तर पर दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. दक्षिण गुजरात में रविवार को बारिश ने ब्रेक लिया था. लेकिन अब फिर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Advertisement
Advertisement
अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान
छोटाउदयपुर, नर्मदा, जूनागढ़, द्वारका, गिर सोमनाथ, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली में बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इसके अलावा गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर, दीव और कच्छ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के बाद मेघराज ने रविवार को अहमदाबाद में ब्रेक लिया था. दिन भर धूप निकली रही जिसकी वजह से तापमान में भी वृद्धि दर्ज हुई थी. लेकिन आज मौसम विभाग के अनुमान के बाद अहमदाबाद में सुबह से ही बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकल रही है. नरोडा में सुबह बूंदाबांदी भी हुई थी. आज अहमदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
गौरतलब है कि गुजरात में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है. इस साल चक्रवाती तूफान बिपरजोय की वजह से मानसून ने 10 दिनों की देरी से दस्तक दी है. लेकिन सीजन की शुरूआत से भारी बारिश हो रही है. पहले दौर में ही उत्तर गुजरात से लेकर दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक सभी जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई थी. अब दूसरे दौर में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
राजकोट: SGVP गुरुकुल में कक्षा-10 में पढ़ने वाले छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Advertisement