महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच चाचा से बगावत के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर कब्जे का दावा तेज हो गया है. दो हिस्सों में बंटे एनसीपी नेता अलग-अलग दावा कर रहे हैं. शरद पवार ने सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था तो वहीं कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने उनको महाराष्ट्र युनिट का अध्यक्ष बना दिया है. अब वह जयंत पाटिल की जगह लेंगे.
Advertisement
Advertisement
प्रफुल्ल पटेल ने ठोका पार्टी पर दावा
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी पर दावा ठोकते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र ( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने अनिल भाईदास पाटिल को फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी उनको(शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें. उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे.
सुनील ने संभाली जिम्मेदारी
नवनियुक्त महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि हमने पार्टी के लिए जरूरी बदलाव भी किए हैं.’ हमने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दे दी है. पात्रता को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अयोग्यता घोषित करने का काम न तो कोई पार्टी कर सकती है और न ही कोई और. यह काम विधानसभा अध्यक्ष का है.
गौरतलब है कि सनील तटकरे की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कार्रवाई की गई है. एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को लिखे पत्र में इसकी सिफारिश की थी.
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, नई चार्जशीट में बिहारे डिप्टी सीएम का नाम शामिल
Advertisement