अहमदाबाद: गुजरात को एक और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने गुजरात को एक और वंदेभारत ट्रेन का तोहफा दिया है. यह ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से राजस्थान के जोधपुर के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. यह ट्रेन साबरमती से जोधपुर के बीच पांच स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, पाली स्टेशनों पर रुकेगी.
Advertisement
Advertisement
रविवार को ट्रेन का मेंटेनेंस किया जाएगा
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक चलेगी. जबकि रविवार को ट्रेन का मेंटेनेंस किया जाएगा. यह ट्रेन सुबह 6 बजे जोधपुर से रवाना होगी और दोपहर 12.05 बजे साबरमती पहुंचेगी. जबकि साबरमती से शाम 16.45 बजे रवाना होकर रात 22.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी. साबरमती और जोधपुर के बीच की दूरी तय करने में एक्सप्रेस ट्रेनों को आम तौर पर आठ घंटे का समय लगता है, जिसे वंदेभारत ट्रेन मात्र छह घंटे में पूरा करेगी.
कुछ ट्रेनों के समय में मामूली बदलाव
साबरमती से जोधपुर तक इस ट्रेन का किराया अभी तय नहीं हुआ है लेकिन अन्य वंदेभारत ट्रेन के किरायों के मुताबिक यह 800 से 1600 रुपये होने की संभावना है. साबरमती और जोधपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को समय पर चलाने के लिए रेलवे ने उत्तर गुजरात और राजस्थान में चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में मामूली बदलाव किया है. वंदे भारत के चलते ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट का बदलाव किया जा सकता है. बीकानेर-दादर एक्सप्रेस की समय सारिणी में 15 मिनट का बदलाव होने की जानकारी सामने आ रही है.
Advertisement