भोपाल: चुनावी साल में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में शिवराज सरकार घिर गई है. कांग्रेस समेत विपक्ष ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. जिसके बाद शिवराज सरकार एक्शन मोड में आ गई है और आरोपी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. लेकिन इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी भाजपा विधायक का प्रतिनिधि है.
Advertisement
Advertisement
सीधी में पेशाब कांड को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज मेरा मन बहुत दुखी है, एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करने का वीडियो देखकर मेरी रूह कांप जाती है. क्या सत्ता का नाशा इस कदर बीजेपी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं. मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करे. हम आदिवासी समाज के साथ हैं और उन्हें न्याय दिला के रहेंगे.
मायावती ने भी शिवराज सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस मामले को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है और शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद है. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस संबंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है. शिवराज सिंह चौहान के शासन में इतने घिनौने कृत्य हो रहे हैं ये आश्चर्यजनक है. सीधी जिले का भाजपा का नेता एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है. ये आदिवासियों की सिर्फ कागजी स्थिति सुधारना चाहते हैं.
भाजपा विधायक ने दी सफाई
पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया है कि आरोपी सीधी से भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला का प्रतिनिधि है. इस मामले को लेकर भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला ने कहा कि न वो(वायरल वीडियो में आरोपी) मेरे सहयोगी हैं, न वो मेरा प्रतिनिधि है. उसका किसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है. घटना अमानवीय है, आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
मणिपुर में हिंसा: दो जगहों पर फायरिंग की घटना, कोई हताहत नहीं
Advertisement