मुंबई: शरद पवार की पार्टी एनसीपी इस समय राजनीति में सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है. भतीजे अजित पवार और करीबी नेताओं की बगावत के बाद शरद पवार बैकफुट पर आ गए हैं. अजित पवार खेमे के साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रफुल्ल पटेल भी हो गए हैं, वह शरद पवार के काफी करीबी माने जाते थे. पिछले महीने शरद पवार ने उन्हें सुप्रिया सुले के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. हालांकि, अब पटेल ने शरद का साथ छोड़कर अजित के गुट में शामिल हो गए हैं. महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापठक के बीच शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक दिसंबर के महीने में लोकसभा चुनाव के साथ महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव भी हो जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
एनससीपी विधायक रोहित पवार ने किया बड़ा दावा
रोहित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव राज्य में होने से पहले 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है. यह इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनाव दिसंबर 2023 में कराए जा सकते हैं क्योंकि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी हारी थी वही चीज मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है. बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है.
भाजपा के कार्यकर्ता भी नाराज
शरद पवार गुट के नेता रोहित महाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर बातचीत करते हुए आगे कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता भी नाराज हैं क्योंकि जिसके खिलाफ वो अभी तक लड़ते आए आज उन्हें ही सत्ता को और मजबूत करने के लिए अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. हमारे साइ़ड के NCP के कार्यकर्ता भी बीजेपी से नाराज हैं. तो सभी लोग और कार्यकर्ता एकजुट होकर एक अच्छे विचार को ताकत देंगे और आने वाले चुनाव में सत्ता में जो हैं उन्हें आप जाता हुआ देखेंगे.
अजित पवार पर पलटवार
एनसीपी से बगावत करने वाले अजित पवार के बयान पर पलटवार करते हुए रोहित ने कहा कि जब हमने 2019 में राजनीति में प्रवेश किया और विधानसभा चुनाव लड़ा, तो पवार साहब 82 वर्ष के थे. हममें से अधिकांश लोग उनके कारण चुनकर आए थे. मुझे नहीं लगता कि उम्र ज्यादा मायने रखती है. जब शरद पवार लोगों के बीच जाएंगे तो पता चल जाएगा कि लोग किसके साथ हैं.
कार्यसमिति की बैठक के बाद बोले शरद पवार, मैं ही हूं NCP अध्यक्ष, बागियों को चुकानी होगी भारी कीमत
Advertisement