मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से राजनीति लगातार गरमाई हुई है. इस समय अजित पवार महाराष्ट्र की एकनाश शिंदे सरकार में अपनी भूमिका को लेकर भी चर्चा में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें वित्त मंत्रालय मिल सकता है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
संजय राउत के बिगड़े बोल
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने अजित पवार गुट पर हमला बोला है. संजय राऊत ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल विस्तार होना मुश्किल लग रहा है. विस्तार नहीं हो रहा है और जो 9 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनको अपने मनपंसद विभाग नहीं मिल रहे हैं. अब उनका हाईकमान दिल्ली में है, सबको बार-बार दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है. जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा तब दोनों गुटों में बहुत बड़ा असंतोष पैदा होगा.
कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि हम यहां एक शिष्टाचार भेंट के लिए आए थे. कल मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मेरी और अजीत पवार की मुलाकात हुई. अभी महाराष्ट्र में तीन पार्टी की सरकार है उसमें से दो पार्टी पहले से सरकार में हैं. उनके द्वारा कैबिनेट का विस्तार कर लिया गया है अब उसमें से हमें कैबिनेट में कोई जगह मिलेगी फिर उन्हें कैबिनेट में कोई और जगह मिलेगी, यह काम तो होता ही है. अब इसमें कोई सोचे कि बहुत बड़ी परेशानी है तो ऐसा नहीं है. एक-दो दिनों में महाराष्ट्र में यह स्पष्ट हो जाएगा.
#WATCH मुझे मंत्रिमंडल विस्तार होना मुश्किल लग रहा है। विस्तार नहीं हो रहा है और जो 9 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनको अपने मनपंसद विभाग नहीं मिल रहे हैं… अब उनका हाईकमान दिल्ली में है, सबको बार-बार दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है। जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तब दोनों गुटों में… pic.twitter.com/7bwubUCbcD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
शिंदे कुछ दिनों के हैं मेहमान
इससे पहले एनसीपी में हुई बगावत को लेकर संजय राउत ने कहा था कि यह बदलाव नहीं बल्कि बदले का दौर है. एकनाथ शिंदे का चेहरा आपने देखा? अजीत पवार का कैबिनेट में प्रवेश होने का मतलब है एकनाथ शिंदे जा रहे हैं, अब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था. इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है. एकनाथ शिंदे के ऊपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है. उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा.
मणिपुर जबरन वसूली मामला: NIA ने म्यांमार के एक नागरिक सहित तीन लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Advertisement