फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. यह सैन्य या नागरिक आदेशों में सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है. PM मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं आज वह बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ भारतीय दल से भी मुलाकात करेंगे.
Advertisement
Advertisement
उसके बाद भारतीय समयानुसार लगभग 4:30 बजे PM नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ब्राउन-पिवेट द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होंगे. फिर भारतीय समयानुसार शाम करीब 6:15 बजे पीएम विभिन्न विचारकों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद रात लगभग 8:30 बजे, प्रधानमंत्री एलिसी पैलेस में औपचारिक स्वागत समारोह में भाग लेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता और प्रेस वक्तव्य होगा. भारतीय समयानुसार रात करीब 10:30 बजे पीएम भारत-फ्रांस CEO फोरम में हिस्सा लेंगे.
उसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि को लौवर संग्रहालय जाएंगे जहां वे एक रात्रिभोज में भी शामिल होंगे. इसके बाद PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन एफिल टॉवर पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देखेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पेरिस में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हिंदी में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं.”
फ्रांस के बाद पीएम मोदी यूएई जाएंगे
फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी जाएंगे, जहां वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
सुप्रीम कोर्ट और राजघाट तक पहुंचा यमुना का पानी, दिल्ली की सड़कों पर चलना हुआ खतरनाक
Advertisement