दिल्ली: लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. वह एनडीए से अलग हुए सहयोगियों को एक बार फिर साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत भाजपा ने बिहार से की है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 जुलाई को एनडीए की बैठक बुलाई है. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है. पत्र में कहा गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आमंत्रण मिलने पर चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पत्र हमें प्राप्त हुआ है. आज पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
NDA में चिराग की एंट्री पक्की
काफी समय से चर्चा है कि मांझी और चिराग फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं. वह लगातार अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी पटना में चिराग पासवान से मुलाकात की थी. यह मुलाकात एलजेपीआर के नेताओं की बैठक के दौरान हुई थी. बैठक के बाद चिराग ने अपने नेताओं से कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन की बात काफी समय से चल रही है. अभी एक-दो दौर की बातचीत और होनी है.
बिहार के इन नेताओं को लेकर भी हो सकता है फैसला
एनडीए की बैठक में चिराग पासवान के अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हम, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी आरएलजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी पर भी फैसला हो सकता है. हालांकि, ये सभी नेता पहले ही एनडीए में वापसी के संकेत दे चुके हैं. वैसे भी चिराग, मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा पहले भी एनडीए में शामिल हो चुके हैं.
आप नेताओं ने हरियाणा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, राजधानी दिल्ली को साजिश के तहत डुबोया गया
Advertisement