कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दल की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है, बैठक में फैसला लिया गया है कि नए गठबंधन का नाम INDIA होगा. कांग्रेस के नेतृत्व वाले इस विपक्षी समूह को पहले यूपीए के नाम से जाना जाता था. इस गठबंधन का पूरा नाम ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक ऑल इनक्लूसिव अलायंस’ है.
Advertisement
Advertisement
बैठक में यह दिग्गज नेता शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, NCP प्रमख शरद पवार के अलावा कई दिग्गज नेता संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल हैं.
विपक्षी गठबंधन का नाम रखा गया INDIA- इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस। pic.twitter.com/dMNNyCEu4l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
कांग्रेस को पीएम पद और सत्ता की लालच नहीं- खड़गे
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के दूसरे दिन यह बयान दिया है. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता का कोई लालच नहीं है. पीटीआई के मुताबिक विपक्षी दल की बैठक के दूसरे दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस बयान के बाद राहुल गांधी के पीएम पद की रेस में होने की अटकलों को बड़ा झटका लगा है.
विपक्ष की बैठक में 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए
कांग्रेस ने बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक बुलाई है. इस बैठक में 26 पार्टियों के नेता जुटे हैं. सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सभी नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था. कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव ग्रुप), एनसीपी (शरद पवार ग्रुप), CPI, CPIM, JDU, DMK, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (एमएल) , इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (एम), मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरल कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल जैसी पार्टियों के नेता इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
सहारा के लाखों निवेशकों के लिए अच्छी खबर! रिफंड पोर्टल शुरू, 45 दिन में मिलेगा पैसा
Advertisement