कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दल की दूसरी महाबैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद विभिन्न दल के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस(INDIA) नाम दिया है. हम महाराष्ट्र, मुंबई में फिर मिलने जा रहे हैं. वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे. जल्द ही मुंबई बैठक के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
जानिए बैठक खत्म होने के बाद किसने क्या बोला?
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं. लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं. इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि 26 पार्टियां एकत्रित हुई, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है. आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुए हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है. देश की आवाज़ को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया है. यह NDA और INDIA की लड़ाई है. नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है. हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज की बैठक फलीभूत रही, हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं, क्या एनडीए INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? क्या भाजपा इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस को चुनौती दे सकती है? इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है. भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, भाजपा हारेगी.
महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में बृजभूषण को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
Advertisement