दिल्ली: मणिपुर में एक समुदाय की दो महिलाओं को बिना कपड़ों के नग्न घुमाए जाने का मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने सड़क से संसद तक मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से पहले लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मणिपुर में जारी हिंसा पर संसद में बहस के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. किसी मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने और जनहित के किसी मुद्दे पर तुरंत चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया जाता है. स्थगन प्रस्ताव पेश करने के लिए संसद के 50 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होती है.
सियासी बयानबाजी तेज
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार और अत्याचार हुआ, उसकी घोर निंदा की है और कड़े शब्दों में कहा है कि कितने भी हो और कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मगर दूर्भाग्य ये है कि विपक्षी दल इसे राजनीति के रूप में देखते हैं, राजनीति करना चाहते हैं. हमने सदनों में कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार है मगर विपक्ष चर्चा से भागना चाह रहा है.
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा कि सदन शुरू होने के बाद सदन के नेता सदन के बाहर खड़े होकर बयान दें वे भी मणिपुर जैसे मुद्दे पर तो मुझे ये बहुत अजीब लग रहा है. जिस बात को सदन के अंदर रखना चाहिए वे सदन के बाहर रख रहे हैं. मणिपुर जल रहा है, इधर उधर की बात नहीं करनी चाहिए. एक कहावत है कि इधर-उधर की ना बात कर, बता काफिला क्यों लुटा, क्या मणिपुर जैसे हाताल देश के किसी अन्य राज्य में हैं?
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भी इस घटना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने मणिपुर में इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया, इसका पूरा दोष PM मोदी को जाता है. राहुल गांधी ने वहां जाकर लोगों को प्यार का संदेश दिया लेकिन वहां भाजपा की सरकार है और उन्होंने इंसानियत की जगह हैवानियत बनाकर रखी है. हम मांग करेंगे कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि जब मणिपुर जल रहा था तब वे इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं थे और बाहर घुम रहे थे.
अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज हादसे पर CM ने जताया दुख, मुआवजा देने का किया ऐलान
Advertisement