दिल्ली: बलात्कार के आरोपों के तहत हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल मिल गई है. इस बार राम रहीम को 30 दिनों की पैरोल मिली है. कुछ देर बाद राम रहीम जेल से बाहर आ जाएगा.
Advertisement
Advertisement
कोर्ट ने राम रहीम को सिरसा डेरा जाने की इजाजत नहीं दी है. पैरोल के दौरान उसे यूपी के बागपत के बरनावा आश्रम में रहना होगा. इसके चलते बरनावा आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सिरसा से घोड़े और गाय मंगाई गई हैं. सजा मिलने के बाद से राम रहीम की यह सातवीं पैरोल है.
राम रहीम को कितनी बार मिली पैरोल?
राम रहीम को इसी साल जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी.
• राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 24 अक्टूबर 2020 को पहली बार एक दिन की पैरोल दी गई थी
• 21 मई 2021 को अपनी बीमार मां से एक दिन के लिए मिलने के लिए दूसरी बार पैरोल पर रिहा किया गया था
• 7 फरवरी 2022 को राम रहीम को तीसरी बार 21 दिन की पैरोल दी गई थी
• चौथी बार जून 2022 को एक महीने की पैरोल दी गई थी
• राम रहीम को पांचवीं बार अक्टूबर 2022 को 40 दिनों के लिए पैरोल दी गई थी
• 21 जनवरी 2023 को छठी बार राम रहीम को फिर 40 दिन की पैरोल दी गई थी
इससे पहले भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई थी. हरियाणा में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले उसे पैरोल दी गई थी. उस दौरान वह सतसंग करते हुए दिखा था जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. ऐसे कई मामले बार-बार सामने आ चुके हैं जिसमें राज्य के नेता भी डेरा से जुड़े आयोजनों में शिरकत करते रहे हैं.
मणिपुर दरिंदगी को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमलावर, CM का इस्तीफा और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
Advertisement