अहमदाबाद: शहर के इस्कॉन ब्रिज पर देर रात हुए हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे में एक सिपाही और एक होम गार्ड की भी मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी तथ्य पटेल, उसके पिता प्रज्ञनेश पटेल, 3 लड़कियों समेत हादसे को अंजाम देने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
आरोपी तथ्य पटेल के पिता ने क्या कहा?
इस दर्दनाक हादसे के मुख्य आरोपी ताथ्य पटेल के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जगुआर कार में 5 अन्य लोग भी थे और मेरा बेटा लहूलुहान हालत में था जिसे अस्पताल में मैंने भर्ती कराया था. तथ्य के पिता ने आगे बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ रात 11 बजे एक कैफे में गया था, जगुआर कार मेरे पार्टनर के नाम पर रजिस्टर्ड है. तथ्य के पिता पर घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को धमकी देने का भी आरोप लगा है.
आरोपी के वकील ने क्या कहा?
हादसे को लेकर मुख्य आरोपी तथ्य पटेल के वकील ने कहा कि यह हादसा अनजाने में हुई घटना है. घटनास्थल पर पहले ही ट्रक और थार के बीच टक्कर हो गई थी, लेकिन वहां बैरियर नहीं लगाया गया था. वकील ने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति दुर्घटना करने के इरादे से घर से नहीं निकलता है. आरोपी के वकील ने दावा किया कि कार की स्पीड 160 या ओवरस्पीड नहीं थी. जहां हादसा हुआ वहां लोगों की भीड़ काफी जमा थी. हम कानून का पालन करेंगे और सच्चाई सामने लाएंगे.
कैसे हुआ हादसा?
अहमदाबाद की यह घटना शहर की अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना कही जा सकती है जिसमें एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड की भी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, एक थार कार और डंपर के बीच इस्कॉन ब्रिज पर टक्कर हो गई थी. जिसे देखने के लिए ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान कर्णावती क्लब की ओर से 160 से अधिक की स्पीड से जगुआर कार लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
जेल के बाहर अपना जन्मदिन मनाएगा राम रहीम, फिर मिली 30 दिन की पैरोल
Advertisement