अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कल देर रात इस्कॉन ब्रिज एक बार फिर मौत की चीखों से गूंज उठा. ब्रिज पर हुए दुर्घटना को देखने और लोगों की मदद के लिए भीड़ लगी थी, लेकिन इसी दौरान एक जगुआर कार लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. अब जानकारी सामने आ रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है.
Advertisement
Advertisement
एक और पुलिसकर्मी की मौत
अहमदाबाद के सोला सिविल अधीक्षक के अनुसार, दुर्घटना के बाद 12 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. आज इलाज के दौरान हादसे का शिकार हुए एक अन्य पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.
जसवन्त सिंह नाम के एक और पुलिस कांस्टेबल की मौत
कल हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस्कॉन ब्रिज हादसे में जसवन्त सिंह नाम के पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. वह एसजी हाईवे पर ड्यूटी पर तैनात थे. इससे पहले एक पुलिस कांस्टेबल और एक होम गार्ड की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस हादसे में हादसे को अंजाम देने वाले तथ्य पटेल, उसके पिता प्रज्ञेश समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
कैसे हुआ हादसा?
अहमदाबाद की यह घटना शहर की अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना कही जा सकती है जिसमें एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड की भी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, एक थार कार और डंपर के बीच इस्कॉन ब्रिज पर टक्कर हो गई थी. जिसे देखने के लिए ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान कर्णावती क्लब की ओर से 160 से अधिक की स्पीड से जगुआर कार लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी जमानत
Advertisement