गांधीनगर: देश के कुछ राज्यों में लगातार होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. गुजरात में भी बारिश का तीसरा दौर शुरू हो गया है, सौराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है, खासकर गिर सोमनाथ, जूनागढ़ समेत कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. जिसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सौराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे.
Advertisement
Advertisement
सीएम जिला प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे
गिर सोमनाथ और जूनागढ़ सहित सौराष्ट्र के कई तालुका में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, खेतों में पानी जमा होने की वजह से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. पिछले तीन दिनों से धोराजी, सुत्रापाड़ा में लगातार बारिश हो रही है. मांगरोल जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से केशोद में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. हवाई निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री जूनागढ़ जिला प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे.
द्वारका में भारी बारिश
सौराष्ट्र में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, वहीं गिर सोमनाथ और जूनागढ़ के बाद द्वारका में भी भारी बारिश हुई, भारी बारिश के कारण ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हो गईं हैं. भारी बारिश से भाटिया से ओखामाधी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण ओखा जाने वाली ट्रेन को खंभालिया में ही रोक दी गई और 700 यात्रियों को बस से द्वारका भेजा गया. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने वलसाड जिले में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
राहुल गांधी मानहानि मामला: SC ने गुजरात सरकार-पूर्णेश मोदी को जारी की नोटिस, 4 अगस्त को अगली सुनवाई
Advertisement