कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस अब मध्य प्रदेश की चुनाव तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ग्वालियर में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की, उसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मणिपुर में हुई दरिंदगी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया. इसके अलावा उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले का भी मुद्दा उठाते हुए शिवराज सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मणिपुर 2 महीनों से जल रहा है, घरो में आग लगाया जा रहा है, महिला के साथ अत्याचार हो रहा है, बच्चों के सर पर छत नहीं रहे और हमारे पीएम मोदी ने 77 दिन तक कोई बयान ही नहीं दिया. कल उन्हें मजबूरी में बोलना पड़ा क्योंकि एक भयावह वीडियो वायरल हो गया था. उस बयान में भी उन्होंने राजनीति घोल दी, उन्होंने अपने बयान में विपक्ष के राज्य के नाम भी ले लिया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी ग्वालियर आ रही हैं तो बताएं कि पिछली बार जनादेश लेकर उन्होंने वहां की जनता की पीठ में छूरा क्यूं घोंपा, महाराज सिंधिया के नाम पर वोट मांगे, उनका चेहरा दिखाया, जनता से सरोकार रखने वाले का चेहरा दिखाकर कारोबार से सरोकार रखने वाले को मुख्यमंत्री बना दिया. क्या ग्वालियर की जनता से माफी मांगेंगी प्रियंका गांधी?
इस साल के अंत में चुनाव
मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
Advertisement